Maharajganj

वर्ल्ड रिकार्ड देखें सबसे पहले महराजगंज टाइम्स पर... काला पत्थर पर पहुंचने वाले पहले साइक्लिस्ट बने शिवम, देश के नाम कीर्तिमान बनते ही खुशी से झूमे जनपदवासी

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : अपने अदम्य साहस और हौसले से जनपद के लाल ने देश के नाम दो दो विश्व रिकार्ड समर्पित किया। 28 हजार किमी की साइकिल यात्रा का विश्व रिकार्ड बनाने वाले शिवम ने काला पत्थर 5600 मीटर ऊचाई पर पहुच विश्व के पहले साइक्लिस्ट बनने का गौरव हासिल किया है।मौसम और दुर्गम रास्तो से जूझते शिवम के सामने कश्मीर ऐसे मौके जब लगा कि यात्रा पूरी न हो सकेगी लेकिन कुछ कर गुजरने का जुनून हौसला देता रहा और यात्रा के 36 वे दिन शिवम ने विश्व फलक पर तिरंगा लहरा दिया। शनिवार को आक्सीजन की कमी ने परिजनो सहित जनपद को चिंता मे डाल दिया लेकिन परिस्थितियों से लड़ते हुए रविवार को सुबह सात बजे यात्रा शुरु कर शिवम पहले काला पत्थर पहुचे और जनपद का नाम हिमालय पर अंकित कर इतिहास रचा दिया। कीर्तिमान बनते ही शिवम के गांव व जनपद मे खुशी का माहौल है। एक दूसरे को बधाई के साथ खुशी का इजहार कर रहे है। काला पत्थर के बाद शिवम एवरेस्ट बेस कैम्प के लिए निकल गये हैं, शाम तक वहां भी भारत का तिरंगा लहराएंगे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल